पटाखा फैक्ट्रियों की कुंडली सरकार ने कलेक्टर्स से मांगी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

जागी सरकार … मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के हादसे के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी जिला कलेक्टर्स से बात की है… सीएम ने कहा है- हरदा हादसे में कोई दोषी बख्शा नहीं जाएगा


भोपाल : भोपाल डॉट कॉम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में हरदा के हादसे का पूरा ब्योरा लिया। कलेक्टर हरदा और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही हैं, उनसे चर्चा कर घायलों के उपचार के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में बताएं कि- जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्री नियम से चल रही हैं या नहीं। हरदा घटना में दोषी सिद्ध व्यक्तियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने हरदा का दौरा करने के बाद पूरी जानकारी दी। सीएम को बताया गया कि सभी गंभीर घायलों को एम्स भोपाल और नर्मदा ट्रामा सेंटर भोपाल में उपचार के लिए लाया गया है। अब तक 10 नागरिकों की मृत्यु का समाचार है। कुल 172 नागरिकों के उपचार का कार्य प्रारंभ होने के बाद आज शाम तक 48 नागरिक उपचार के बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। शेष मामूली घायल नागरिकों का इलाज चल रहा है, जिनमें से अधिकांश आज रात्रि घर कुशलता से पहुंच जाएंगे। बैठक में बताया गया कि फैक्ट्री परिसर के आस-पास हरदा के अन्य नागरिक न आएं इसकी व्यवस्था भी की गई है। स्लैब को निकालकर सावधानीपूर्वक हटाया जा रहा है जिससे किसी नागरिक के दबे होने की आशंका को समाप्त कर उसे निकालकर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सके।


एक-एक घायल को मिले पूरा उपचार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए किय हरदा के हादसे में घायल एक-एक व्यक्ति को समुचित उपचार दिलवाया जाएगा। इसके लिए शिविर लगाकर आवश्यक सहायता दी जाए, कमिश्नर भोपाल इस कार्य की निगरानी करें। जो नागरिक इस हादसे में बच नहीं सके, उनके अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सहायता की जाए। सेना से बुलाए गए हेलीकॉप्टर का आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया जाए।
परिवारों तक पहुंचाए सहायता राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रूपए की राशि, गंभीर घायल व्यक्ति के लिए दो लाख रूपए की राशि और साधारण रूप से घायल व्यक्ति के लिए 50 हजार की राशि सहायता स्वरूप देने का निर्णय हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवार के लिए दो-दो लाख रूपए और घायल व्यक्ति के लिए 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। हरदा में हादसे से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 9 जिलों से विभिन्न संसाधनों की व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू से जुड़े कार्यों में संलग्न है। रेडक्रास सोसायटी से भी सहायता ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *