भोपाल

भाजपा ने कहा, अपराधी पृष्टभूमि है कांग्रेस उम्मीदवारों की

जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस केंडिडेट है अपराधी प्रवृत्ति के … यह शिकायत करने भाजपा का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला… पूरी निगरानी का आग्रह आयोग से किया…

भोपाल। 22 अक्टूबर 20321 बीडीसी न्यूज

भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग में जोबट तथा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के संबंध में शिकायत की है। भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज निर्वाचन आयोग में पृथ्वीपुर तथा जोबट के कांग्रेस प्रत्याशियों की शिकायत की है। जोबट में कांग्रेस प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है। पहले उन पर 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी पर चार मामले चल रहे हैं। जोबट में कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को पैसा तथा शराब बांटने के साथ ही उन्हें धमका भी रहे हैं ।

पृथ्वीपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है। वहां भी कांग्रेस प्रत्याशी लोगों को शराब तथा पैसा बांट रहे हैं। वहां जिलाबदर बदमाश खुलेआम कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। पृथ्वीपुर में एक प्रत्याशी की पोलिंग बूथ पर ही हत्या की वारदात हो चुकी है ।
-हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि जोबट तथा पृथ्वीपुर में पर्यवेक्षक भेजकर मामले की जांच कराई जाए। वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पूरी सख्ती के साथ की जाए।

निगेटिव पॉलीटिक्स कर रही

कांग्रेस द्वारा छेड़छाड़ कर जारी किये गए वीडियो पर भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  कांग्रेस नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रही है। हमारे नेताओं के भजन गाते वीडियो से कांग्रेस द्वारा छेड़छाड़ की गयी है। कांग्रेस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। इसकी भी भाजपा निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *