रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आपके काम की खबर
भोपाल। 23 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज
रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय है। डीआरएम आफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबगंज से दानापुर के बीच दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कोटा से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भोपाल मंडल के गुना और शिवपुरी स्टेशन से होकर जाएंगी।
- गाड़ी संख्या : 01647 हबीबगंज-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 2 नवंबर, 5 एवं 10 नवंबर (तीन ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
- गाड़ी संख्या : 01648 दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर, 6 एवं 11 नवंबर (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से रात 10.50 बजे शुरू होगी।
- गाड़ी संख्या : 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2, 5 एवं 11 नवंबर को कोटा से दोपहर 1:40 बजे चलेगी। गुना और शिवपुरी में स्टापेज
- गाड़ी संख्या : 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3, 6 एवं 12 नवंबर दानापुर स्टेशन से शाम 5:40 बजे चलेगी। यह गाड़ी गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।