Bhopal Lok Sabha Elections : आलोक, अरूण के सामने पूर्व डीजी गुप्त भी चुनाव मैदान, सबसे ज्यादा पैसे वाले भी हैं
आशा तिवारी. भोपाल. BDC NEWS
Bhopal Lok Sabha Elections : भोपाल लोकसभा संसदीय सीट पर 22 अप्रैल 2024 के बाद स्थिति साफ हो जाएगा। नामांकन भरने की अंतिम तारीख तक 28 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन भरे थे। तीन फार्म निरस्त होने के बाद नाम वापसी से पहले 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस की तरफ से डमी नामांकन दाखिल करने वाली जयश्री हरिकरण के तीन नॉमिनेशन निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही सोमश्री, प्रकाश और एके जीलानी के नामांकन भी निरस्त हो गए हैं। अब 25 कैंडिडेट बचे हैं। 22 अप्रैल यानी सोमवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी करने का समय दिया गया है
भोपाल से पूर्व डीजी मैदान में
भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा के आलोक शर्मा और कांग्रेस के अरूण श्रीवास्तव के अलावा बड़ा नाम सेवा निवृत्त विशेष डीजी मैथिलीशरण का नाम है। वे आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं।
कौन कितना पैसे वाला
दिलचस्प बात यह है कि मैथिलीशरण गुप्त बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव से ज्यादा पैसे वाले हैं। गुप्त और उनकी पत्नी के पास 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बताई है। कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव के पास कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपए है। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा 8 करोड़ की संपत्ति है
कौन कौन ने भरे परचे
आलोक शर्मा, भाजपा
अरुण कुमार श्रीवास्तव, कांग्रेस
दीनदयाल अहिरवार, बहुजन द्रविड़ पार्टी
अजय गोठी, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया
संजय कुमार सरोज, मानव समाधान पार्टी
वीरेंद्र कुमार, जनता पार्टी
अब्दुल ताहिर, बहुजन महा पार्टी
राजेश कीर, बहुजन मुक्ति पार्टी
अजय कुमार पाठक, छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी
प्रकाश, गण सुरक्षा पार्टी
बलराम सिंह तोमर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
बाबूलाल सेन, मौलिक अधिकार पार्टी
मुदित भटनागर, सोशलिस्ट यनिटी सेंटर ऑफ इंडिया
भानुप्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी
सोमश्री जैन, बीजेपी
धनराज सेंडे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
जयसिंह लोधी, निर्दलीय
मैथिलीशरण गुप्त, निर्दलीय
आरके महाजन, निर्दलीय
प्रेमनारायण स्वर्णकार, निर्दलीय
हितेंद्र तेजलाल शहारे, निर्दलीय
मुदित चौरसिया, निर्दलीय
एके जीलानी, निर्दलीय
भारती यादव, निर्दलीय
मो. असरफ, निर्दलीय
रामप्रसाद पटेल, निर्दलीय
अंकित राय, निर्दलीय