BDC UPDATE… जया बच्चन भोपाल आईं…. गुस्सा आया
जया बच्चन नाराज हुई “सेल्फी” से
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
सिंदूर खेलने जया बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ कुछ देर के लिए भोपाल आईं। न्यू मार्केट कालीबाड़ी में बंगाली समाज के साथ मां की पूजा अर्चना की, लेकिन सेल्फी लेने वालों से परेशान जया को देख होकर अन्य महिलाओं ने कहा- आप इस तरह करेंगे तो वह मायके नहीं आएंगी। जया के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में जया बच्चन को नाराज कर बैठे। सेल्फी के दौरान मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी से वह इरिटेड हो गईं। हालांकि अभिषेक ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई। बता दें बंगाली समुदाय की महिलाओं के जया बच्चन सिंदूर खेलने भोपाल आती रहती हैं। इस बार वह ज्यादा देर नहीं रुके।
क्रिकेट खेलते समय फूली सांस, मौत
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
हेल्थ केयर कंपनी ‘फाइटोसेल लाइफ’ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश गुप्ता की क्रिकेट खेलने के दौरान सांस फूलने से मौत हो गई है। मैदान पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह घर आ गए थे, लेकिन घर में फिर सीने में दर्द उठने पर पहले चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालात खराब होने पर हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीदिया में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। योगेश राजधानी के पिपलानी इलाके में क्रिकेट खेल रहे थे। योगेश को सिगरेट पीने की लत थी। पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। योगेश रीवा के मनगवां के रहने वाले थे। प्रभात चौराहे के पास अशोका गार्डन इलाके में किराए से रहते थे।
फ्रेंड से मिलने अपराध कर बैठी युवती
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
महज एयरपोर्ट टिकट बचाने के लिए एक युवती अपराध कर बैठी। उसे फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट का है। दरअसल पुरानी टिकट में छेड़छाड़ कर युवती अपने फ्रेंड से मिलने एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गई। फ्लाइट रवाना होने के बाद बाहर निकली तभी सीआईएसएफ को संदेह हुआ। सीआईएसएफ ने जब उसका टिकट देखा, तो पुराना निकला। टिकट की तारीख को युवती ने बदल दिया था। सीआईएसएफ ने उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। भोपाल से बेंगलुरु की इंडिगो एयर की फ्लाइट में उसका दोस्त सवार था। फ्लाइट सुबह 9.30 बजे होती है रवाना हुई।