दिलों को जीत लेना ही जीवन है – लालसाईं
उत्साह के साथ हुआ 9 दिवसीय नवरात्रों का समापन….. 9 दिवसीय मां की आराधाना के बाद हुआ आम भण्डारा… विधायक रामेश्वर बोले- सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे लाल साईं…
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
वेदांत संत लालसाईं के टेम्पल ऑफ संबोधि में नौ दिवसीय दुर्गोत्सव का समापन हुआ । संबोधि में नौ दिन तक लगातार सत्संग प्रवचन के साथ सांई के सानिध्य में मां जगतजननी की आराधना की गई, विजयादशमी पर आम भण्डोर का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा सहित संत नगर की अनेक हस्तियां पहुंचीं।
वेदांत संतलाल साईं ने कहा कि किसी समाज पर नहीं, किसी व्यक्ति पर नहीं, दिलों पर प्यार करना है, लोगों के दिलों को जीत लेना ही जीवन है । प्रेम की राह पर चलते हुए पॉजीटिव रहोगे तो ईश्वर भी आपका साथ देता है । उन्होंने कहा कि मन को तभी जीत पाओगे जब स्वस्थ मन मिलेगा, जब शरीर स्वस्थ होगा । सबसे पहले आपको स्वस्थ रहना है । तभी तो आप स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन की परिकल्पना कर सकते हो और अगर मन स्वस्थ होगा तो ईश्वर की आराधना में भी दिल लगेगा । सांईजी ने कहा कि अपने धर्म की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है । मैं सभी के लिये बस यही दुआ कर सकता हूं कि आप सब लोग सदा स्वस्थ रहें और इसी तरह धर्म की रक्षा करते हुए मां भवानी की आराधना में लीन रहें ।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संतनगर में आज भी संत शिरोमणि हिरदारामजी की परम्परा का निर्वहन हो रहा है, उनकी कार्यशैली थी जो नर से नारायण बनाने की, यही प़द्धति स्वामी विवेकानंद ने विकसित की थी, आज ही के दिन संघ की भी स्थापना हुई थी । जननी जगत जननी मां ही सुख प्रदान करती है वह सुख संतो के रूप में होते हैं, हंसों के रूप में होते हैं महंतों के रूप में होते हैं वह सदपुरूषों के रूप में होते हैं, यही लोग आम जनता के मार्गदर्शक होते हैं सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं उसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा लालसांई जी दे रहे हैं ।
सम्मान और आशीर्वाद
लालसांईजी का अनेक हस्तियों ने जहां शाल पहनाकर सम्मान किया वहीं सांईजी ने आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद राजेश हिंगोरानी, पंचायत महासचिव माधू चांदवानी, वार्ड पांच के पार्षद अशोक मारण, राहुल राजपूत, त्रिलोक दीपानी, रमेष जनयानी, नंद दादलानी, बसंत चेलानी, हरीश मेहरचंदानी का दुशाला ओढ़ाकर सद्मार्ग पर चलने और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। विधायक रामेश्वर शर्मा और लालसांई ने भंडारे के लिए पूड़ी तलकर प्रसाद तैयार किय।