सेवा कार्य: सेवासदन में 102 रोगियों के फ्री ऑपरेशन हुए
भोपाल BDC NEWS
प्रतिवर्ष परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के अवतरण दिवस (21 सितम्बर) एवं पुण्यतिथि (21 दिसम्बर) पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय निःशुल्क ऑपरेशन करता है ।
इस वर्ष भी महाप्रयाण दिवस पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में 102 रोगियों के मोतियाबिंद तथा अन्य प्रकार के नेत्र ऑपरेशन किये गये । इनमें 49 पुरूष तथा 53 महिला नेत्र रोगी शामिल है । अधिकत्तर नेत्र रोगी बाड़ी एवं बरेली क्षेत्रों के थे । उल्लेखनीय है कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय अपने स्थापना वर्ष 1987 से अब तक लगभग 35 लाख व्यक्तियों के नेत्रों की जांच कर चुका है और लगभग 3.50 लाख नेत्र ऑपरेशन कर चुका है जिसमें 70 प्रतिशत ऑपरेशन निःशुल्क हैं । शीघ्र ही यह चिकित्सालय आसाराम बापू चौराहा, एयरपोर्ट रोड स्थित अपने विशाल भवन में स्थानान्तरित होगा जिसमें और अधिक नेत्र रोगियों की सेवा हो सकेगी ।