MP jitupatwari : रतलाम में ‘सरकारी हत्या’, सरकार मांगे माफी
Written By: Ajay Tiwari
भोपाल. BDC NEWS
X पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रतलाम में बेटी के लापता होने पर पिता द्वारा फांसी लगाने का मामला उठाया है। पटवारी ने लिखा है यह ‘सरकारी हत्या’ का मामला है। छह मार्च नाबालिंग गायब है, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की तलाश नहीं की है। मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है, वे क्या पुलिस की नाकामयाबी की जिम्मेदारी लेंगे।
यह लिखा पटवारी ने X पर
रतलाम जिले में एक शख्स ने बेटी के लापता होने के बाद फांसी लगा ली! उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली! नाराज परिजन ने शव साढ़े सात घंटे तक फंदे से उतारने नहीं दिया! पुलिस की काफी समझाइश के बाद रात 12.10 बजे शव नीचे उतारा गया!
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामगोपाल (40) ने पेड़ से फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली! परिजन का आरोप है कि 6 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई थी! 8 मार्च को इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की तलाश नहीं की!
- पुलिस के इस रवैए से आहत होकर उन्होंने सुसाइड कर लिया! यह एक अकेली घटना ही पूरी सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए पर्याप्त है! विशेष रूप से तब जब खुद को संवेदनशील बताने वाले #मुख्यमंत्री प्रदेश के #गृहमंत्री भी हैं!
- @BJP4MP सरकार क्या इस घटना पर पीड़ित परिवार से माफी मांगेगी? क्या गृहमंत्री के रूप में प्रदेश के मुखिया इस ‘सरकारी हत्या’ की जिम्मेदारी लेंगे? क्या परिजनों की मांग पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई होगी?
@PMOIndia
@narendramodi
अंधेरनगरी_मुखियामौन
@CMMadhyaPradesh