संतनगर Update

विक्रमादित्य महोत्सव 15 से, आएंगे परमानंद प्यासी

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में राजावीर विक्रमादित्य महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हास्य कलाकार एवं सिंधी भक्ति गीत गायक परमानंद प्यासी महोत्सव में शामिल होने संतनगर आ रहे हैं। चार दिवसीय आयोजन की शुरूआत 15 मार्च से होगी। हालांकि विधिवत शुभारंभ 16 मार्च को होगा।
महोत्सव में 15 मार्च को रात 9 बजे भगत मोहनलाल एण्ड पार्टी द्वारा सिंधी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। पहले दिन का आयोजन समाजसेवी प्रेमचंद तेजवानी, नारीमल नरियानी एवं रूपचंद रायचंदानी की स्मृति को समर्पित रहेगा। 16 मार्च को चार दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ टेम्पल आफ सम्बोधि के वेदांत विचारक लाल साईं द्वीप प्रज्वलित कर करेंगे। सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि अध्यक्षता एमआईसी सदस्य पार्षद राजेश हिंगोरानी करेंगे।

  • वासवानी पार्क में आयोजन
    16 मार्च को ही शाम 4.30 बजे से संजू व बलराम एवं श्री रमेश एण्ड पार्टी का सिंधी बहिराणा साहिबत प्रोग्राम होगा जबकि अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंधी भक्ति गीत संगीत एवं हास्य कलाकार परमानंद प्यासी गुजरात द्वारा 16 मार्च को रात 8 बजे साधु वासवानी स्कूल पार्क में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
  • 17 मार्च को शाम 5 बजे से भगत मोहनलाल एण्ड पार्टी का प्रोग्राम होगा जबकि 18 मार्च को सुबह 10 बजे भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।


जैसा नारी तनवानी ने बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *