भोपाल

सबधाणी कोचिंग में क्विज कांटेस्ट

विजेताओं को आनंद ने बांटे 15 हजार नगद

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
बैंक, रेलवे, एसएससी, व्यापमं और पुलिस एग्ज़ाम को क्रैक करने के लिए जीके, कंप्यूटर एवं जीए बेहद जरूरी है। तैयारी को रोचक बनाने के लिए सबधाणी कोचिंग इंस्टिट्यूट ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में पांचों शाखाओं पीएनटी चौराहा, लालघाटी, अशोका गार्डन, एमपी नगर एवं गुलमोहर के छात्रों ने हिस्सा लिया।

क्विज कांटेस्ट में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी उत्साहित दिखे। यह क्विज कांटेक्ट दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में प्रत्येक ग्रुप की सभी टीमों के बीच कॉन्टेस्ट हुआ और जीतने वाली टीमों को दो-दो हजार के कुल 10,000 रुपए नकद पुरस्कार दिए गए। पहले चरण में अच्छा परफॉर्म करने वाले 30-30 विद्यार्थियों को फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। दूसरे चरण में प्रत्येक ब्रांच की जीती हुई टीमों के बीच फिनाले कॉन्टेस्ट सबधाणी कोचिंग की पीएनटी चौराहा ब्रांच में आयोजित किया गया। जिसमें लालघाटी ब्रांच की सुपर 30 टीम ने बाजी मारी और टीम के सभी 30 सदस्यों को ₹5000 रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। दूसरे स्थान पर टीम अशोका गार्डन ब्रांच, तीसरे स्थान पर टीम गुलमोहर ब्रांच, चौथे स्थान पर टीम पीएनटी चौराहा ब्रांच, पाँचवे स्थान पर टीम एमपी नगर ब्रांच रही।

क्विज में कुल सात राउंड रखे गये पहला सिंपल राउंड, दूसरा ऑब्जेक्टिव राउंड, तीसरा क्विक राउंड, चोथा ईमेज राउंड, पाँचवा ऑडीओ राउंड, छटवा विडीओ राउंड, सातवाँ डिस्क्रिप्टिव राउंड और प्रत्येक चरण में 10-10 प्रश्न पूछे गए जिसमें सही उत्तर देने वाली टीम को $10 अंक तथा गलत उत्तर देने वाली टीम को -10 अंक एवं उत्तर ना बताकर पास करने वाली टीम को 0 अंक दिए गए कांटेक्ट के एंकर एवं सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर श्री आनंद सबधाणी ने बताया की इस कॉन्टेस्ट में लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। और इसी तर्ज पर बुधवार 31 अगस्त को भी सुबह 9 बजे सबधाणी कोचिंग की 114, ज़ोन-2, एम.पी.नगर, भोपाल ब्रांच में बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी अभ्यर्थी आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *