बड़ी ख़बर

ट्विन टॉवर… 13साल में बना 16 सेकंड में उड़ गया


नोयडा। BDC NEWS
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोयडा के ट्विन टॉवर को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। रविवार को दोपहर 2.30 बजे कुतुब मिनार से ऊंचा टॉवर गिरा दिया जाएगा। 123 साल बने टॉवर केवल 12 सेकंड में उड़ा दिए जाएंगे। शनिवार से टॉवर के आसपास रहने वाले पांच हजार लोगों का जाना शुरू हो गया था, पूरा इलाका सुबह सात बजे तक खाली कर लिया गया है। कार्रवाई से जुड़े लोगों के अलावा किसी को भी वहां नहीं जाने दिया जा रहा है। ताजा अपडेट… सब कुछ ठीक ठाक रहा और ट्विन टावर 16 सेकंड में उड गया है।


किसने क्या कहा
इमरजेंसी ग्रीन कॉरिडोर
इमरजेंसी के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं। एक्सप्लोजन जोन में एम्बुलेंस भी तैनात हैं। 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग और 4 क्विक रिस्पांस टीम समेत एनडीआरएफ टीम मौजूद है। दोपहर सवा दो बजे से एक्सप्रेस वे को भी आधा घंटे के लिए बंद किया जाएगा। पांच अन्य रास्ते भी बंद किए गए है।
गणेश प्रसाद साहा डीएसपी ट्रैफिक


सीसीटीवी की निगरानी
एक्सप्लोजन जोन पूरी तरह तीसरी नजर की निगरानी में है, जिससे किसी के आने जाने पर नजर रखी जा रही है। ट्विन टॉवर्स के आसपास लोगों के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है।
एस राजेश, DCP सेंट्रल नोएडा


लगेंगे 9 से 12 सेकंड
दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर ब्लैक बॉक्स से जुड़े हैंडल को 10 बार रोल किया जाएगा। इसके बाद इसमें लगा लाल बल्ब ब्लिंक करना शुरू करेगा। चार्जर ब्लास्ट के लिए तैयार हो जाएगा। हरा बटन दबाते ही । चार डेटोनेटर तक इलेक्ट्रिक वेव जाएगी और 9 से 12 सेकेंड में टॉवर उड़ जाएगा।
जैसा एक्सपर्ट चेतन दत्ता ने बताया

  • धमाका:फैक्ट फाइल
  • 3700 किलो बारूद से 12 सेकेंड में हो जाएगा खेल
  • एडिफाइस कंपनी उड़ाए टॉवर मयूर मेहता करेंगे निगरानी
  • तीन महीने लगेंगे टॉवर का मलबा हटाने में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *