Weather

Weather : जानिए मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज, कहां तापमान के उछाल, कहां हुई बारिश

भोपाल. BDC NEWS

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तापमान में उतार -चढ़ाव वाला है। ज्यादातर जिलों में 30 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश हुई, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 21 फरवरी को पूर्वी हिस्से में यानी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना है।

30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया पारा

  • मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा।
  • भोपाल में 32.2 डिग्री, इंदौर में 31.5 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में दर्ज किया गया।
  • ग्वालियर में एक ही दिन में पारा 4.7 डिग्री लुढ़ककर 24.9 डिग्री पहुंच गया। यहां बादल छाने की वजह से पारे में गिरावट हुई।
  • बैतूल, धार, दमोह, सागर में पारा 32 डिग्री और नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, मंडला में 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक ने कहा…

फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं हैं।

यह संभावना है…

19 फरवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में मौसम खुला रहेगा। ग्वालियर संभाग में बादल छा सकते हैं। वहीं 20 फरवरी को दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *