MP Weather Live Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में मध्य प्रदेश, अगले 48 घंटे भारी

MP Weather Live Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में मध्य प्रदेश, अगले 48 घंटे भारी

MP Weather Live: ठिठुरा मध्य प्रदेश! राजगढ़-दतिया में पारा 5 डिग्री पर, घने कोहरे ने थामी रफ्तार

भोपाल | BDC News

मध्य प्रदेश में नए साल के पहले ही हफ्ते में कुदरत के तेवर तीखे हो गए हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्से इस समय भीषण ठंड और ‘जीरो विजिबिलिटी’ वाले घने कोहरे की आगोश में हैं। मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 5 जनवरी को भले ही आसमान साफ रहे और बारिश न हो, लेकिन हड्डियों को कंपा देने वाली बर्फीली हवाओं और पछुआ हवाओं (Westerlies) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना है, जिससे गलन और बढ़ेगी।

राजगढ़ और दतिया प्रदेश में सबसे ठंडा

रात के तापमान की बात करें तो राजगढ़ और दतिया इस समय प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके बने हुए हैं, जहाँ पारा 5.0°C और 5.1°C तक लुढ़क गया है। ग्वालियर, मंदसौर और पचमढ़ी में भी रात का तापमान 6.4°C के आसपास दर्ज किया गया, जिसने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा रही है; शाजापुर का गिरवर इलाका ‘कोल्ड डे’ की चपेट में है, जहाँ अधिकतम पारा महज 15.6°C तक ही पहुँच पाया। रीवा और शहडोल संभागों में भी दिन का पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे चल रहा है।

‘येलो और ऑरेंज अलर्ट’

कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ‘येलो और ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। ग्वालियर और जबलपुर संभाग में आज सुबह ‘बेहद घना कोहरा’ छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर रही। राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण यातायात की गति धीमी रही। विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। पचमढ़ी और शिवपुरी जैसे इलाकों में बढ़ती ठंड के बीच शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं। फिलहाल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मप्र के लोगों को अगले कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इंदौर भागीरथपुरा कांड : सरकारी लैब में ‘जहर’ तो प्राइवेट में ‘अमृत’! बड़े सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *