Weather

MP Weather: तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि, जानिए क्या है अलर्ट

भोपाल . BDC NEWS
Madhya Pradesh weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से मध्प्रदेश में मौसम का मिजाज ‘बेमौसमी’ बना हुआ है। कहीं बारिश तो कहीं बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। आंधी का कहर भी देखने को मिल रहा है। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. छिंदवाड़ा बैतूल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट दिया है।
कहां हो सकती है बारिश
बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना जिलों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंग। गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और बालाघाट जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

शहडोल संभाग के जिलों, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *