MP Weather 08 April 24 : 10 से 13 अप्रैल तक गर्मी पर भारी रहेगा बदलाव
Written By: Somil Tiwari
BDC NEWS
MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज के बदलाव देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों में भोपाल समेत मध्य के कई जिलों में बूंदाबांदी, कहीं हल्की बौछारें पड़ी हैं। हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से बदलाव आया है।
भोपाल मौसम केन्द्र के अनुसार, 10 अप्रैल से पूरे मध्यप्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना है। इस पूरे सप्ताह में मौसम इस तरह का ही रहेगा। 10 अप्रैल और फिर 13 अप्रैल को दो सिस्टम मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है, जिससे प्रदेश में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
10 से बूंदाबांदी तेज होगी
मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल को सिस्टम अधिक स्ट्रांग होगा, जिसके चलते भोपाल, उज्जैन, रीवा, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चल सकती है।