भोपाल.BDC News. ब्यूरो
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को करीब 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जहां 24 घंटे के भीतर साढ़े चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिखाई देगा। इस सिस्टम के प्रभाव से 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल एक ट्रफ लाइन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। 13 अगस्त से नया लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने के बाद 15 अगस्त से तेज बारिश का सिलसिला और बढ़ सकता है।
इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। 16 जून से अब तक राज्य में 29.5 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 6.7 इंच अधिक है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश गुना (45.8 इंच), निवाड़ी (45.1 इंच), मंडला-टीकमगढ़ (44 इंच) और अशोकनगर (42 इंच) में हुई है।