YouTube का मुकाबला करने X का Smart TV App

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

टेक डेस्क. भोपाल डॉट कॉम
X का TV App जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एक्स के सुप्रीमो Elon Musk ने यह जानकारी दी है। एक्स का मुकाबला YouTube से होने जा रहा है। अगले सप्ताह से एक्स टीवी एप का अपडेट रिलीज होगा।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक X का TV App यूट्यूब टीवी एप से मिलता जुलता है। एप के जरिए Elon Musk की प्लानिंग एक्स के वीडियोज को टीवी पर पहुंचाने की है। इसे एक्स के रेवेन्यू मॉडल का भी हिस्सा कहा जा सकता है, क्योंकि एक्स टीवी एप्स के साथ एलन मस्क के लिए विज्ञापन से कमाई के कई रास्ते खुल जाएंगे, हालांकि टीवी एप के लिए मोनेटाइजेशन को लेकर अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है।


मस्क एक्स को धीरे-धीरे वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर ले जा रहे हैं। हालांकि एलन मस्क ने भले ही एक्स टीवी एप को YouTube के मुकाबले लॉन्च किया है लेकिन यह मुकाबला इतना आसान भी नहीं है।

दुनिया के तमाम स्मार्ट टीवी में आपको डिफॉल्ट रूप से YouTube app मिलेगा। इसका बड़ा कारण यह है कि कई अन्य प्लेयर्स के मार्केट में आने के बाद भी टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल का दबदबा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *