CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
एजुकेशन डेस्क: भोपाल डॉट कॉम
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर दिशा-निर्देशों के साथ जारी किया गया है।
सीयूईटी प्रवेश पत्र जारी
सीयूईटी पीजी 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अगर कोई भी उम्मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र लाना भूल जाते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थियों को एक वैध पहचान पत्र साथ में लाना होगा
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद होमपजे पर ‘सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- महत्वपूर्ण जानकारियां भरने के बाद ‘सबमिट बटन’ पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- जिसे आप डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।