श्री जेठानंद लालवानी

स्व. श्री जेठानंद लालवानी अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की स्व श्री रामचंद लालवानी चाइया वाले के (सुपुत्र), स्व सुनील लालवानी, भागचंद लालवानी, नरेश लालवानी के (पिताजी), दिनेश, रवि ,चिराग के (दादा), मनोहर लाल आसुदानी, मोहनलाल दलवानी ( राशन वाले), योगेश खूबचंदानी के (ससुर) श्री जेठानंद लालवानी (D. O. आफिस वाले) का 06/05/2024 को स्वर्गवास हो गया है जिनकी पगड़ी रस्म दिनांक 08/05/2024 दिन बुधवार समय शाम 05:30 बजे से 06:00 बजे तक स्थान पं. दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क स्थित पगड़ी रस्म हाल संत हिरदाराम नगर में रखी गई हैं।

नोटः- महिलाओं की बैठक भी इसी स्थान पर रखी गई है।

मोबाइल नंबर. 8770015991, 7987106760

श्रद्धांजलि संवेदनाएँ

माधु चांदवानी, महासचिव, पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर, भोपाल