श्री तुलसीदास लालवानी
पगड़ी रस्म
स्व. श्री तुलसीदास लालवानी अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व श्री टोपणदास लालवानी के (सुपुत्र), स्व. श्री नामदेव, स्व. श्री जेरामदास लालवानी के (भाई), अभय लालचंदानी के (ससुर), प्रकाश, इन्द्र (मेडिकल वालें), पंकज, अखील, मुकुल के (चाचा), नारायणदास दरयानी, दयाल गोकलानी के (मामा), आदित्य, अक्षत के (दादा), सन्दीप, धर्मेश लालवानी के (पिता) श्री तुलसीदास लालवानी (हाउसिंग बोर्ड वाले) का स्वर्गवास दिनांक 06/05/2024 हो गया है जिनकी पगड़ी रस्म दिनांक 08/05/2024 दिन बुधवार समय शाम 05:30 बजे से 06:00 बजे तक स्थान पं. दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क स्थित पगड़ी रस्म हाल संत हिरदाराम नगर में रखी गई हैं।
नोटः- महिलाओं की बैठक भी इसी स्थान पर रखी गई है।
मोबाइल नंबर. 9981753213, 9893895303