श्री गोपाल दास लालवानी

अंतिम यात्रा

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की स्व.श्री मिरचूमल लालवानी के (सुपुत्र), कन्हैया लाल लालवानी के (भाई), हीरानंद रामानी के (ससुर), प्रकाश, दीपक लालवानी के (चाचा) ,स्व लीलाराम ,स्व लक्ष्मण दास ग्वालानी, चंद्र कुमार चांदनी के (साले), मोहनलाल, घनश्याम दास टिलवानी के (बहनोई), स्व भोजराजमल ,स्व दुलुमल आसवानी के (साडू भाई), नरेश लालवानी, इंद्र कुमार लालवानी के पिताजी श्री गोपाल दास लालवानी (किराने वाले) का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20/04/24 दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे निवास स्थान न्यू बी/11 होम्योपैथिक भवन के सामने से संत हिरदाराम नगर विश्रामघाट के लिए प्रस्थान करेगी

मोबाइल नंबर :9752202075,9425751926

माधु चांदवानी महासचिव
पूज्य सिंधी पंचायत