श्री साबू रीझवानी

पगड़ी रस्म

अत्यंत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है स्व. श्री बसरमल रीझवानी (अनाज वाले) के (सुपुत्र), स्व. श्री अनंदराम रीझवानी के (भाई), स्व. श्री वलीराम हिमथानी के (दामाद), स्व. श्री मियोमल लालवानी (दिल्ली वाले) के (साले), स्व. श्री मोतीराम, मोहनलाल, स्व. श्री कन्हैयालाल, नरेश रीझवानी, धर्म प्रकाश, रमेश कुमार, कन्हैयालाल, ईश्वरलाल, उधवदास रीझवानी के (चाचा), स्व. श्री चेलाराम हिमथानी के ( बहनोई), माधवदास, रमेश कुमार, स्व. श्री महेश, स्व. श्री कमल हिमथानी के ( फूफा), गौरव, कमलेश, भूपेन्द्र, विनोद, निक्की, करण, चिराग, तुषार रीझवानी के (दादा), स्व. श्री सुन्दरदास ग्वालानी, भावनदास वाधवानी, हीरानंद आसवानी के (समधी), चन्द्रभान रीझवानी (वकील), सुरेश (पप्पी), ओमप्रकाश (शेरू) रीझवानी के पूज्य (पिताजी) पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी श्री साबू रीझवानी का स्वर्गवास 25 मई 2024 को हो गया है, जिनकी पगड़ी रस्म दिनांक 27 मई 2024 सोमवार समय शाम 06:00 बजे से 06:30 बजे तक स्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क स्थित पगड़ी रस्म हॉल संत हिरदाराम नगर में रखी गई है।

नोटः महिलाओं की बैठक निवास स्थान न्यू बी – 10, राजावीर मंदिर के पास, संत हिरदाराम नगर में रखी गई हैं।

श्रंद्धाजलि सभा : शाम 05:30 बजे से 06:00 बजे तक पगड़ी रस्म 06:00 बजे 06:30 बजे तक।

फर्म: रीझवानी लॉ चेम्बर, रीझवानी आफर जोन, रीझवानी इंटरनेट केफे । 9827251625, 9685740009, 9827362255

श्रद्धांजलि संवेदनाएं

माधु चांदवानी, महासचिव, पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर, भोपाल