श्रीमती सुनीता देवी
अंतिम यात्रा
स्व. श्रीमती सुनिता देवी अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व श्री टोपनदास गोलानी (राज्य परिवहन वाले) की (बहू), राजकुमार, अशोक कुमार, दीवान, लक्ष्मण गोलानी की (भाभी), रतन लाल जनियानी, हरीश कुमार लालवानी, अशोक कुमार आवतरामानी के साले की (धर्मपत्नि), पुनित, हिमान, वैदिक की (दादी), हीरो, प्रेम गोलानी की (माताजी), राधोमल गोलानी की (धर्मपत्नि) श्रीमती सुनीता देवी का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 05/05/2024 दिन रविवार समय शाम 06:00 बजे उनके निवास स्थान शिखर प्लाजा, दुर्गेश क्लीनिक के सामने से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) विश्रामघाट प्रस्थान करेगी । मों नं. 9303131950, 8770196458 श्रृद्धांजलि संवेदनाएँ माधु चांदवानी, महासचिव, पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर, भोपाल