जोन एक: त्योहारों में अस्थायी दुकाने एक ही जगह लगेंगी
– पहली मुलाकात बैठक में पार्षदों ने रखी समस्याएं…. एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी बोेले- समस्याएं कभी खत्म नहीं होती है.. पहले भी थी, आज भी है, आगे भी रहेंगी.. हम अपनी ड्यूटी करेंगे
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
शपथ लेने के बाद पहली बार संत हिरदाराम नगर जोन के पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के पहली मुलाकात बैठक में बैठे। निगम के अफसरों ने स्वागत किया। पार्षदों ने जहां अफसरों से पानी, सड़क, साफ-सफाई और बिजली की बुनियादी जरूरतों को दुरूस्त रखने कहा वहीं दलगत राजनीति को विकास कार्यों में आड़े ने आने देने की बात कही।
समस्याएं कभी खत्म नहीं होती
जोन कार्यालय में एमआइसी सदस्य राजेश हिंगोरानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जोन की समस्याओं पर चर्चा की गई। गणेश, दीपावली उत्सव पर एक ही स्थान पर अस्थाई दुकानों को लगवाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। हिंगोरानी ने कहा कि समस्या पहले भी थी आगे भी रहेगी, लेकिन उनका निदान समय सीमा में हो यह ड्यूटी हमारी और अफसरों की है। यह पहली बैठक थी, हम पार्षदों और अफसरों ने एक दूसरे को जाना पहचाना है।
विकास पर रहेगा फोक्स
कांग्रेस पार्षद अशोक मारण ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संतनगर के सभी वार्डों का विकास करेंगे। विकास और समस्याओं के निदान में राजनीति आड़े नहीं आएगी।्र
यह रहे मौजूद
बैठक में नवनियुक्त पार्षदों के साथ जोनल अधिकारी विक्रम झा,एच ओ रविकांत आदित्य, पीएचई अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।