संतनगर में नए साल के स्वागत होटलों में धमाल और मंदिर में भजन- कीर्तन
भोपाल. रितेश कुमार. BDC NEWS
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में साल 2024 की विदाई और नए साल का अभिनंदन उमंग, उत्साह के बीच किया गया। 31 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे जाते हुए साल को सलाम किया गया और आने वाले साल 2025 का स्वागत किया गया। होटल्स में पार्टियां हुईं। यूथ डीजे पर खूब थिरके। सड़कों पर पुलिस मुस्तैद रही।
संतनगर के मंदिरों, गुरुद्वारों में नए साल का स्वागत से पहले भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कहीं रामधुन हुई तो कहीं गुरु नानक के नाम का स्मरण किया गया। बुधवार सुबह लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ प्रभु सुमिरन किया।
पुलिस ने लगाया चेकिंग पॉइंट
सीहोर नाका और बैरागढ़ नाके पर भी पुलिस मुस्तैदी से अपना काम करती हुई दिखाई दी पुलिस के आला अधिकारी थाना प्रभारी कवल लजीत सिंह रंधावा ठंड में वाहनों की चेकिंग करते हुए नजर आए इस दौरान जो लोगों शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा है उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई भी की। इधर बैरागढ़ के राहुल नगर में आपसी विवाद और मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ है।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो