मध्य प्रदेश

MP: राज्य निर्वाचन आयुक्त का काम संभाला मनोज श्रीवास्तव ने


भोपाल : BDC NEWS
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मनोज श्रीवास्वत ने 1 जनवरी को पदभार ग्रहण किया। श्री श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव में किये जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आयोग के उप सचिव श्री मनोज मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बता दे सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज श्रीवास्तव को प्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाने के आदेश मंगलवार को जारी हुए थे। उनका कार्यकाल एक जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर अधिकतम छह वर्ष या 66 वर्ष की आयु तक रहेगा। अभी तक इस पद रहे पूर्व मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था, पर नए आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण नियमानुसार वह इस पद पर बने हुए थे।

अहम पदों पर रहे है मनोज
1987 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव 2021 में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए। मनोज श्रीवास्तव को वर्ष 2024 में मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का सदस्य बनाया गया था। उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया है, जिसे शासन ने स्वीकार भी कर लिया है।

2027 में नगरीय एवं पंचायत चुनाव
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगरीय निकायों के चुनाव 2027 में होने हैं। इसके पहले सहकारिता के चुनाव होंगे। मनोज श्रीवास्तव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में एसीएस भी रहे हैं। चुनाव में उनके इस अनुभव का लाभ मिलेगा।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *