संतनगर Update

गृहस्थ का सच्चा धन, संस्कारवान संतान : भाऊजी

चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में माय मदर, इज़.माय बेस्ट फ्रेंड कार्यक्रम

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में माय मदर इज़.माय बेस्ट फ्रेंड कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राएं और उनके अभिभावकगण शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।

सत्र में शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्धभाऊजी ने बच्चियों को अपनी माँ के प्रति कृतज्ञता का महत्व समझाते हुए कहा कि कैसे माँ अपने बच्चे के पालन.पोषण में अपना योगदान देती है, करुणा और ममता के साथ वह अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव कड़ी मेहनत करके उसमें संस्कार पिरौती है। भाऊजी ने कहा कि हमें मौसम के अनुसार अपना खान.पान रखना चाहिए। बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए भाऊजी ने कहा कि पढ़ाई के जरिये ही विपन्नता से मुक्त हुआ जा सकता है और हर परिस्थिति में खुश रहकर जीवन को आसान बनाया जा सकता है।

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की कांउन्सलर डॉ अर्चना गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने कहा कि माँ के प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। अतः वे अपनी मां का सदैव आदर करें और उससे हर बात साझा करे।
छात्राओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए अपने अभिभावकों को ग्रीटिंग कार्ड्स दिए। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के उनके माता-पिता के साथ इस यादगार अवसर को चिरस्थायी बनाने के लिए फोटो खिंचवाये गए तथा सभी बच्चियों को प्रमाण पत्र व स्मृतिचिन्ह वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *