जीवन में लक्ष्य होना आवश्यक : अमरजीत
सफल भविष्य निर्माण पर विशेष सत्र
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने कॅरियर प्लानिंग फॉर सक्सेस एंड डेवलपिंग जनरल स्किल्स रिक्वायर्ड फॉर अ सक्सेसफुल करियर विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अमरजीत पटपटिया, डीन एवं डेप्युटी पी.सी.ओ., आई.बी.एस., मुम्बई, अमित चक्रवर्ती, एरिया मैनेजर, यशोद गिरी, ब्रांच मैनेजर एवं श्री विनोद विश्वकर्मा, असिस्टेंट मैनेजर उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रहित में निरंतर किए जाते है ताकि छात्राएं इससे लाभांवित होकर अपना भविष्य निर्माण कर सकें।
प्रोफेसर पटपटिया ने कहा कि जीवन में लक्ष्य होना आवश्यक है। प्रभावी संचार पर बात करते हुए उन्होंने इमोशनल इंटेलीजेन्स एवं बिजनेस इंग्लिश के बेहतर उपयोग को भी प्रभावी ढंग से बताया। इस सत्र में छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान के महत्व से भी अवगत कराया गया। इस सत्र द्वारा महाविद्यालय की 75 छात्राएं लाभांवित हुई।