मानवता का उत्थान करने वाला ही सच्चा संत
– आजादी के अमृत महोत्सव पर सेमिनार
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय ने मनु माखीजा भवन में एक सेमिनार ’’ब्राइटर पाथ बियोन्ड अमृत महोत्सव ऑफ नेशन’’ का आयोजन किया गया। इस सत्र के पूर्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक रैली निकाली।
कार्यक्रम की शुरूआत परंपराग तरीके से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सदाशिव केशव कुलकर्णी लेखक एवं शिक्षाविद्, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सलाहकार, कर्नल डॉ. मदन देशपांडेय सेवानिवृत्त बीएसएफ, शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव ए.सी. साधवानी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, समस्त फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्राएं उपस्थित थी। इसके अलावा एल.सी. जनयानी प्रभारी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, शिक्षाविद् श्री विष्णु गेहानी, थावरचंद वरलानी महासचिव, नव युवक परिषद, सुरेश आवतरमानी, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के डॉयरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी उपस्थित थे।
अतिथियों ने कहा कि संत वो नहीं होता जो गेरूआ वस्त्र धारण करे, सच्चा संत वह होता है जो मानवता के उत्थान और देश की प्रगति में अपना योगदान प्रदान करें। महाविद्यालय की परंपरानुसार सभी अतिथियों का श्रीफल और सरोपा प्रदान कर सम्मान किया गया। विभा खरे ने आभार व्यक्त किया। प्रश्नोत्तर सत्र के अंतर्गत छात्राओं डॉ. कुलकर्णी से अनेक प्रश्न किए और जिज्ञासाओं का अतिथि महोदय द्वारा उत्तर प्राप्त किया। छात्राओं ने प्रश्नों में सामयिक परिदृश्य एवं देश को संगठित करने वाले प्रश्नों के उत्तर अतिथियों ने दिए।
फोटो- संत कॉलेज।