संतनगर Update

Teachers Seminar : विद्यालय के नए सत्र से पहले टीचर्स की क्लास

– संस्कार स्कूल में दो दिन शिक्षक सेमीनार शुरू

संत हिरदाराम नगर BDC NEWS 10 june 2024

Teachers Seminar : दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें आज पहले दिन वक्ता के रूप में डॉ आशा पाठक, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ का व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।

सबसे से पहले संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि जब तक हम समय के साथ नहीं चलेंगे तब तक जीवन में ऊँचाइयां तक नहीं जा सकते और ऊँचाइयों पर टिके रहने के लिए समयानुसार चलना बहुत जरूरी है। आप इस सेमीनार में जो कुछ भी सीखते है उसका लाभ विद्यालय को एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को देना।

संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि कई बार हमें ऐसा लगता है कि जो हमें सिखा रहें है वह सब हमें आता है पर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाते ऐसी होती है जो हमें मालूम नहीं होती है इसलिए हमें सीखने का अवसर कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

कार्यक्रम वक्ता डॉ आशा पाठक ने कहा कि शिक्षक होना या हो जाना इन दोनों में बहुत अंतर है, शिक्षक बनना आपका एक लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में आपके पास व्यक्तित्व है मुझे बस उसका विकास करना है। उन्होंने कहा कि कक्षा में बच्चें, पेन, नोटबुक, शिक्षक और विद्यार्थी ये एक यूनिट है। जब सारी यूनिट एक साथ कार्य नहीं करती है तो कार्य पूरा नहीं माना जाएगा। अभिभावक निम्नवर्गीय या उच्चवर्गीय सभी बच्चों के लिये आदर्श होते है इसलिए इसलिए सभी से एक जैसा व्यवहार करना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  आर. के. मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी, प्राधानाचार्या मृदुला गौतम, एवं समस्त शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रिया थानवानी ने किया कार्यक्रम के अंत में प्रचार्य  आर.के. मिश्रा एवं प्रधानाचार्या मृदुला गौतम ने  आई हुई वक्ता का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *