सिंधी एकता दिवस.. समाज के लिए काम करेंगे, समाज के लिए मरेंगे
- पूज्य सिंधी पंचायत ने स्थापना दिवस पर लिया संकल्प
भोपाल. BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने 37वां स्थापना दिवस सिंधी एकता दिवस के रुप में मनाया। एकता से वाजिब हक हासिल करने का संकल्प लिया। भगवान झूलेलालजी एवं बहिराणा साहिब की पूर्जा अर्चना भी की गई।
झूलेलाल मंदिर, एच वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष माधु चादवानी ने कहा कि वर्तमान में सिंधी समाज एकता के अभाव में राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जाता रहा है। सिंधी विस्थापितों को अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं। इसके अलावा कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इसलिए आज हम सिंधी एकता के लिए संकल्प ले समाज के लिए कार्य करेंगे, समाज के लिए मरेंगे।
संत वासुराम दरबार के गददीशीन भाई साहिब परषोत्तम वासवानी, पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश वाधवानी व पार्षद अशोक मारण, हीरो हिन्दू व घनश्याम लालवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर रमेश कुमार रीझवानी, संजय कल्तारी व पुरुषोत्तम हरचंदानी ने भगवान झूलेलाल के भजन गाए।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो