संतनगर Update

सदस्यता सूची लेट हुई 18 दिसंबर को चुनाव होने पर संशय

सिंधी पंचायत चुनाव: पंचायत पदाधिकारियों ने कहा- दस दिन में पहले भी हुए है चुनाव


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
सिंधी समाज की प्रतिनिधि संस्था पूज्य सिंधी पंचायत चुनाव प्रक्रिया को शुरूआत में ही सदस्यता सूची फाइनल होने मे देरी का झटका लगा है, जिससे संभावित चुनाव तारीख आगे बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पंचायत पदाधिकारियों को तर्क है कि पहले भी 10 दिन में चुनाव हुए हैं, इसलिए 18 दिसंबर को चुनाव हो सकते हैं।
प्रमुख पदों पर अनुभवी रहें
मौजूदा पदाधिकारियों में प्रमुख पदों पर रिपीट करने के पक्षधरों का कहना है कि ढाई दशक से अधिक समय तक निर्विवाद काम करने वाले अनुभवियों के साथ पंचायत को आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए समाज के विशिष्ठजन बैठकर आम राय बनाएं। चुनाव मतदान तक न पहुंचे। एक जुटता के साथ सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व पूज्य सिंधी पंचायत करे। कुछ नए चेहरों को शामिल करने के लिए टकराव नहीं विमर्श होना चाहिए। काम काज में बदलाव सामूहिक एजेंडा बनाकर भी संभव है, इसके लिए चुनाव में वोटिंग हो जरूरी नहीं है।
बदलाव की तैयारी पूरी है
बदलाव के लिए पैनल की तैयारी है। कई नाम भी चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है पंचायत “गमी, जयंती और पुण्य तिथि तक सीमित होकर रह गई है। सिंधी समाज के कार्यक्रमों का सीधे आयोजन नहीं करती। केवल स्वागत करना किसी समाज की प्रतिनिधि संस्था का काम नहीं हो सकता। सामूहिक विवाह, सामूहिक जनेऊ संस्कार जैसे तमाम कार्यक्रम पंचायत के एजेंडे में नहीं हैं। पुरानी काम करने की शैली को बदलने की जरूरत है। इसलिए सालों से जमे पदाधिकारियों में बदलाव जरूरी है। युवाओं को मौका मिले इसलिए पैनल मैदान में उतरेगा।
चुनाव का जिम्मा
पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव की जिम्मेदार साधारण सभा में शिक्षा जगत से जुड़े समाजसेवी बसंत चेलानी को दी गई है, जो वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु गेहानी के मार्गदर्शन चुनाव कराएंगे। बता दे पूज्य सिंधी पंचायत संतनगर की सबसे पुरानी संस्था है, इसका फैसला बोर्ड पारिवारिक मामलों को भी सहमति से निभाता है।


सदस्यता सूची नहीं मिली
सदस्यता सूची मिलने के बाद नामांकन से लेकर मतदान तक की तारीख फैसला लिया जाएगा। सूची प्राप्त होने में देरी है, संभावित 18 दिसंबर की तारीख रहेगी या नहीं, यह चर्चा के बाद तय होगा। जिस दिन भी सूची मिलेगी उसी दिन चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
बसंत चेलानी, चुनाव अधिकारी पूज्य सिंधी पंचायत
सदस्यता सूची में भले ही देरी हुई हो, लेकिन 10 दिन में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इससे पहले भी 10 दिनों में चुनाव हुए हैं। हालांकि तारीख का फैसला चुनाव अधिकारी को करना है। सूची सोमवार को फाइनल हो गई है। चुनाव अधिकारी बाहर हैं, मंगलवार को सूची सौंप दी जाएगी।
माधु चांदवानी, महासचिव, पूज्य सिंधी पंचायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *