पूज्य सिंधी पंचायत के ज्ञानंचदानी संरक्षक, तोलानी मुख्य सलाहकार रहेंगे
13वीं मृत्य भोज रोकने, शादी में गार्डन के पास ही नाचने के लिए फ्लैक्स लगेंगे
भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी ने की।
बैठक में तय किया गया कि समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोलानी मुख्य सलाहकार रहेंगे। पंचायत के पूर्व दिवंगत अध्यक्ष श्री साबूमल रीझवानी के अध्यक्षता में बने फैसला बोर्ड के सदस्य, सलाहाकार मण्डल, विधि सलाहाकार मण्डल व कार्यकारिणी सदस्य बने रहेंगे। परन्तु फैसला बोर्ड संयोजक पद इस बार नहीं रहेगा अब जो भी निर्णय लिया जाएगा पदाधिकारी व फैसला बोर्ड के सदस्य सभी मिलकर लेंगे। पंचायत का स्थापना दिवस 10 जनवरी को मनाया जाएगा इस अवसर पर सिविल अस्पताल बैरागढ में फल वितरण किया जाएगा व 12 जनवरी को सिंधी एकता दिवस के रुप में मनाया जाएगा।
बैठक में पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी के अलावा महासचिव नंद दादलानी, उपाध्यक्ष भरत आसवानी, जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सहसचिव जेठानंद मगतानी, सह कोषाध्यक्ष माधव पारदासानी, आडिटर हरीश मेहरचंदानी उपस्थित थे।
13वीं पर रोक के लिए जागरूकता अभियान
13वीं के भोज पर रोक, दूल्हे का समय पर मण्डप में पहुंचना व मुख्य मार्ग के कार्य को देखते हुए बारात का मुख्य मार्ग पर स्वागत व नाच गाने को शादी गार्डन के आसपास करने के लिए मुख्य मार्ग पर फ्लेक्स लगाकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। फैसला बोर्ड की बैठक 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत कार्यालय में आयोजित की गयी है, जिसमें अन्य निर्णयों पर भी विचार किया जाएगा।
भोपाल डॉट कॉम