संतनगर Updateसिंधियत

सिंधी भाषा, साहित्य और संस्कृति के लिए साझा प्रयास जरूरी

सभी को मिलकर साहित्य, संस्कृति और बोली को जिंदा रखने का पूरा प्रयास करना होगा: गेहानी

साधु वासवानी स्कूल में सिंधी भाषा दिवस मनाया गया


भोपाल.BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल में गुरूवार को (10 अप्रैल) सिंधी भाषा दिवस मनाया गया, सिंधी साहित्य, संस्कृति और बोली को जिंदा रखने के लिए सभी ने अपने योगदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से हुई।


शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि किसी भी जाति को खत्म करने का मतलब है उसकी भाषा और साहित्य को खत्म करना। इसलिए, अपनी भाषा और संस्कृति को जिंदा रखने के लिए सिंधी बोली में बोलचाल करें और अपनी भाषा का सम्मान करें। यदि हम अपनी भाषा का सम्मान करेंगे, तो हमारी भाषा लुप्त नहीं होगी। सुकून की बात है कि आज सिंधियत के प्रति काफी जागरूकता आई है। कई जगहों पर सिंधी मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे हमारी भाषा हमेशा जिंदा रहेगी। आज के दिन यह संकल्प लें कि हम सिंधी हैं और अपनी सिंधी भाषा को बढ़ाने का यथासंभव प्रयास करेंगे और घरों में भी सिंधी भाषा का उच्चारण करेंगे।

संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि सिंधी भाषा के उत्थान के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए, क्योंकि सिंधी सभ्यता, साहित्य और बोली आज पिछड़ती जा रही है। सभी बच्चे सिंधी भाषा को भूल चुके हैं और हिंदी और अंग्रेजी भाषा को अपना रहे हैं। हमें सिंधी भाषा के विकास के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।


सिंधी बोलने में गर्व होना चाहिए
सिंधी साहित्यकार कवि बल्लू चोइथानी ने कहा कि अपनी मातृभाषा को बोलने में हमें शर्म नहीं, बल्कि गर्व महसूस होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के बच्चे घरों में सिंधी नहीं बोलते हैं, जिससे भाषा का अस्तित्व नष्ट हो रहा है। इसलिए, आइए यह संकल्प लें कि सभी अपनी प्यारी भाषा को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

सिंधी वाजे दिल-दिल में
विद्यालय की छात्रा दिया लालवानी ने कहा कि अगर मातृभाषा जिंदा है, तो कौम भी जिंदा रहेगी। आज सिंधी भाषा लुप्त होती जा रही है। सिंधी भाषा हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई है। छात्रा कोमल ने “सिंधी भाषा जो सुर वाजे दिल-दिल में” कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर नंद दादलानी, दीपा आहूजा, भावना कलवानी और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *