संतनगर Update

Sewa Sadan Eye Hospital : सुमित्रा देवी केड़िया की स्मृति में नेत्र शिविर, 59 के फ्री ऑपरेशन होंगे

भोपाल. BDC News
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से समाजसेवी सुमित केड़िया ने गुरूवार को जहांगीराबाद स्थित निरंकारी मण्डल भवन में निर्धन नेत्र रोगियों के लिये एक निःशुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगवाया । केड़िया हर साल अपनी मां सुमित्रा केड़िया की स्मृति में शिविर लगवाते हैं।


शिविर में 163 मरीजों की आंखों की जांच की गई , इनमें से 59 व्यक्तियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्ह्ति किया गया । इन सभी को सेवा सदन के एम्बुलेंस से संतनगर लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है । इन रोगियों के ऑपरेशन शुक्रवार को किये जायेंगे । शिविर में संत सेवक एल.सी. जनियानी, समाजसेवी सुमित केड़िया, पियुषी केड़िया, जय भगवान अग्रवाल, डॉ. शशिकान्त जोशी, आलोक सिंह और सेवा सदन के मनोज धवाड़िया उपस्थित थे।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *