संतनगर Update

Seva Bharti : समाज के शोषित वर्ग के उत्थान का दायित्व सभी का: संकल्प

सेवा भारती के साथ छात्राओं ने उतारी मां भारती की आरती

भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम गर्ल्स हॉस्टल में सेवा भारती युवाम के तत्वावधान में भारत माता की आरती की गई। सेवा भारती यूवाम के प्रांतीय संयोजक संकल्प दीक्षित ने सेवा भारती के विजन और चल रहे प्रकल्प की जानकारी दी ।


सेवा भारती क संकल्प दीक्षित ने कहा समाज के शोषित वर्ग की सेवा करना हमारा दायित्व है। सेवा भारती का मानना है सेवा के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। नारी शक्ति के बिना तो यह संभव ही नहीं है। सेवा भारती के आदर्श केवल स्वामी विवेकानंद ही नहीं है मां सावित्री बाई फुले भी हमारी आदर्श है। सावित्री बाई फुले के योगदान का यह देश हमेशा ऋण रहेगा। मेरा मानना है युवा वर्ग सेवा की राह पर चले, लेकिन मार्गदर्शन और सहयोग सभी का मिलना चाहिए।

सेवा करने वाला हर व्यक्ति दोस्त
इस अवसर पर हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि सेवा करने वाला हर व्यक्ति और संस्था हमारा साथी है, हमारा मित्र है। सेवा के लिए हर सहयोग के लिए हम हमेशा साथ रहेंगे। इस अवसर पर सेवा भारती युवाम के नगर प्रमुख कार्तिक सक्सेना, निशा सक्सेना सदस्य महिला आयोग और अजीत सक्सेना भी उपस्थित थे। छात्रावास की छात्राओं ने मां भारती की आरती उतारकर सेवा का संकल्प दोहराया।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *