इन्टरनेशनल कराटे चैंम्पियनशिप रशिया के लिए हुआ चयन
– संत सिद्धभाऊ ने दी कामयाबी पर बधाई
हिरदाराम नगर। 14 दिसंबर 2021 BDC NEWS
मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के कक्षा दूसरी के छात्र जिगर टिलवानी नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका रेनू तीर्थानी एवं संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शिल्पा मेवाड़ा ने कोच दीवान आहूजा के मार्गदर्शन में ऑकिनावा कराटे कॉबूडो फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2021 जो कि गंगटोक सिक्किम में 27, 28 एवं 29 नवम्बर को आयोजित की गई थी, जिसमें नवनिध विद्यालय की आई.टी.विभाग की शिक्षिका रेनू तीर्थानी एवं गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शिल्पा मेवाड़ा द्वारा स्वर्ण पदक एवं मिठी गोविन्दराम स्कूल के छात्र जिगर टिलवानी ने रजत पदक हासिल किया। इसके साथ-साथ इन सभी का चयनइन्टरनेशनल कराटे चैंम्पियनशिप, रशिया के लिए हुआ है।
चयनित छात्र-छात्रा एवं शिक्षिका को संस्थान अध्यक्ष सिद्धभाऊ संस्थान उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी.साधवानी, मिठी गोबिन्दराम स्कूल के प्राचार्य डॉ. अजय कांत शर्मा, नवनिध हासोमल लखानी स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डालिमा पारवानी द्वारा सम्मानित किया गया।