बापू-शास्त्री जयंती : बच्चों ने रैली निकाली, सड़कों पर सफाई की
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
santnagar news साधु वासवानी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। विद्यालय से बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का आदत बनाओ का संदेश दिया। साथ ही साफ-सफाई भी की।
बापू-शास्त्रीजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। गेहानी ने कहा कि आज उन महापुरुषों का जन्मदिवस है जिन्होंने अहिंसा के बल पर हमें आजादी दिलवायी है। लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते सादगी और आपदा में एकजुटता की राह दिखाई। खाद्य संकट होने पर एक दिन का व्रत का आव्हान कर संकट को सहजता से टाला था।
इस अवसर पर संस्कार स्कूल के सचिव बंसत चेलानी, संस्कार स्कूल के कोषाध्यक्ष चन्द्र नागदेव ने भी विचार रखे। छात्रा प्रियंका थदानी कविता और रिद्धी एवं कंचन ने अपने विचार रखे। भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।
संतनगर ब्यूरो भोपाल डॉट कॉम