सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने गांधीनगर में पुलिस कर्मियों के लिए लगाया कैंप
भोपाल.BDC News
सेवासदन चिकित्सालय ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए गांधीनगर में चैकअप कैंप लगाया, जिसमें 53 पुलिस कर्मियों की आंखों की जांच की गई।
इस अवसर पर कुल 53 व्यक्तियों ने अपने जिनमें 17 को दृष्टिदोष पाया गया जबकि 6 व्यक्तियों को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय जाकर अपनी नेत्र रोगों का इलाज करवाने की सलाह दी गई । सभी 53 बाह्य रोगियों को निःशुल्क ड्रॉप्स और 23 व्यक्तियों को चश्में वितरित किये गये । जांच में 08 रोगियों का ब्लड प्रेशर तथा 07 रोगियों की डायबिटीज़ का लेवल बढ़ा हुआ पाया गया । इन रोगियों को अपनी बीमारियों का नियमित इलाज करवाने की सलाह दी गई ।
शिविर का शुभारंभ करते हुए डीसीपी जितेंद्र पवार ने कहा है कि लंबी ड्यूटी तथा अत्यधिक कार्य का बोझ होने के कारण पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य की प्रति सजग नहीं रहते।
गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार, समाजसेवी डॉ. मुरलीधर भगतानी, पूज्य सिंधी पंचायत गांधीनगर के अध्यक्ष अशोक प्रेमानी, झूलेलाल मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष खूबचंद भागचंदानी भी उपस्थित थे।