संतनगर के पार्षद ने शेयर की सुअरों की तस्वीर
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
संतनगर वार्ड पांच के कांग्रेस पार्षद और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक मारन ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर किए हैं। दोनों फोटो उपनगर के प्रवेश द्वार पर सड़क विकास निगम द्वारा बनाए गए स्वागत द्वार के हैं।
फोटो भले ही पार्षद महोदय ने नगर निगम की लापरवाही उजागर करने को लेकर किए हों, लेकिन अब तो जनाब की जिम्मेदारी बनती है क्लीन और ग्रीन भोपाल की। उम्मीद है फोटो स्थलों को सुअरों से मुक्त कराने के लिए और यहां की स्वच्छ तस्वीर साझा कराने के वह निगम स्तर पर प्रयास करेंगे।
कहां है ब्रांड एम्बेडर
बता दे स्वच्छता के लिए संतनगर की पंडित दीनदायाल उपाध्यक्ष बोरवन क्लब ब्रांड एम्बेडर का तमगा ले चुकी हैं और उसके मुखिया जगदीश असवानी खुद को पर्यावरण और स्वच्छता का प्रहेरी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। स्वच्छ संतनगर के लिए कई अभियान को लेकर अखबारों के तस्वीर के साथ नुमायां हो चुके हैं।