संतनगर बुलेटिन @ 7 OPM 05 April 2024
झूलेलालजी के जय घोष के साथ शुरू हुआ चैतीचांद महोत्सव
संतनगर.BDC NEWS
संतनगर में भगवान झूलेलालजी के अवतरण दिवस पर आयोजन की शुरूआत 06 अप्रैल से हो रही है। शनिवार को दो सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहला आयोजन निर्मल नर्सरी विकास समिति करेगी, वहीं दूसरा आयोजन सिंधू सेना व सिंधी कौंसिल ऑफ़ इण्डिया करेगी।
पहला आयोजन संस्कार में
निर्मल नर्सरी विकास समिति शाम सात बजे संस्कार स्कूल के सभागार में चैतीचांद उत्सव मनाएगी। शाम 7:30 झूलेलालजी की पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक आयोजन होंगे। बतौर अतिथि वेदांत संत लालसाईं, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं मप्र आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी की सहभागिता होगी।
दूसरा आयोजन स्वागत गार्डन में
सिंधु सेना एंव सिंधी कौंसिल ऑफ़ इण्डिया द्वारा चैट्रीचंड महोत्सव ‘एक शाम सिंधियत’ के नाम लालघाटी मार्ग स्थित स्वागत गार्डन में शाम 7 बजे होगा, जिसमें युवा गायक जतिन उदासी ( मुंबई) जूनियर अमिताभ मुंबई और मेंकी मेंन के नाम से जाने जाने वाले जैकी वाधवानी (अहमदाबाद) अपनी प्रस्तुति देंगे।
सीआरपी से निकलेगी शोभा यात्रा
सिंध युवा समिति 10 अप्रैल को शोभायात्रा सीआरपी पिपलेश्वर महादेव मंदिर से निकालेगी, जिसमें ढोल, नगाडे, बगी, ट्राला, डी.जे. के साथ चैतीचांद उत्सव मनाएंगे। सांई झूलेलालजी की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रहेगी। शोभा त्रा शाम 05 बजे पिपलेश्वर महादेव मंदिर सीआरपी से पूजा अर्चना कर एवं प्रसाद वितरण कर निकाली जाएगी, जो सीआरपी के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुरुद्वारा, नगर निगम, मोची मोहल्ला, चंचल चौराहा से निकलकर मुख्य जुलूस में शामिल होगी।
आमंत्रण वितरण शुरू हुआ
सिंधु समाज ने संतनगर की शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र बांटना शुरू कर दिए हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारी संतनगर के धर्मगुरूओं के पास जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही शामिल होने की सहमति।