Santnagar Bulletin @ 7 PM 08 April 24
सुबह का क्यों हो इंतजार हर शाम सात बजे संतनगर की खबरों से अपडेट करता BDC NEWS @ 7PM बुलेटिन
मिस एलवीएस हर्षिता, पीकेपीएस बने ललित
संतगर. BDC NEWS
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा.विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल गांधीनगर में सोमवार को विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी ने मां सरस्वती, गुरूनानक देव जी एवं संत हिरदाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षकों द्वारा रमेश हिंगारानी, संचालक योगेश हिंगोरानी एवं प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
हिंगोरानी ने कहा कि जीवन में अनुशासन और नम्रता का होना सफलता की सीढ़ी है। जो विद्यार्थी अपने आप को बड़ा बताता है वह जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लड़की के ऊपर अपनेे मायके एवं ससुराल का नाम रोशन करने की जिम्मेदारी होती है उसी तरह छात्रों के हाथ में अपने विद्यालय का मान रखने की जिम्मेदारी है। उन्होंनें कहा कि कक्षा 12वीं के बाद छात्राएं कॉलेज में प्रवेश लेंगी, संत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और सुविधाएं भी दी जाती हैं। अगर पढ़ाई के लिए ही कॉलेज जाना है तो संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लेना उचित है। 12वीं के बाद 5 साल की तपस्या और मेहनत छात्र को ऊँचे पद पर पहुँचा देती है। डिग्री के साथ-साथ ज्ञान का होना भी आवश्यक है। हमेशा लक्ष्य ऊँचा होना चाहिए। विद्यालय के संस्कार ही हमें आगे बढ़ने के लिए काम आते हैं, जहां भी जाओ नम्र हो, कृतज्ञता का भाव हो। इस अवसर पर संचालक योगेश हिंगोरानी ने कहा कि अब वे कॉलेज जा रही हैं जहां पर आपको अलग-अलग तरह का माहौल मिलेगा जिसमें आपको सामन्जस्य बना कर चलना पड़ेगा।
इस मौके पर सचिव रमेश हिंगोरानी एवं संचालक योगेश हिंगोरानी ने छात्र परिषद के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के बच्चों ने ग्यारहवीं के बच्चों को ज्ञान की ज्योति प्रदान की एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन कोमल टहिलयानी एवं पंकज उपाध्याय ने किया एवं आभार जयश्री ममतानी जी एवं नवीन नामदेव ने किया।
सिंधी मेला, सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या
संतनगर. BDC NEWS
सिंधु नव जागरण समिति चैतीचांद पर सिंधी मेला, सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगी। समिति अध्यक्ष राम पारदासानी, कार्यक्रम संयोजक रमेश वाधवानी, महासचिव नरेश चोटरानी व मुख्य सलाहाकार घनश्याम लालवानी ने बताया कि , 12 अप्रैल 2024 को रात 08 बजे साधु वासवानी स्कूल ग्राउण्ड पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें कोटा की गायिका दिव्या ज्योति, रीवा के पार्श्व गायक विकास गिदवानी, सिंधी पार्श्व गायिका प्रिया ज्ञानचंदानी व इंदौर की सिंधी डांस ग्रुप कशिश प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
हनुमान जयंती : दो दिनी आयोजन जिम्मेदारियों को बंटवारा
संतनगर BDC NEWS
बजरंग सेना समिति 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत 22 अप्रैल को सायं 7 बजे से भजन संध्या के साथ होगा। भजन संध्या एल्डर्स होम्स के पास रखी गई है। इस अवसर पर हनुमानजी की आरती के साथ साथ नृत्य भी किया जाएगा। 23 अप्रैल को मां गायत्री मंदिर सैनिक कॉलोनी में हनुमानजी की चोला चढ़ाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हे।