200 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मानित
संतनगर. BDC NEWS
संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्म उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सनसिटी गार्डन स्थित हाल हलालपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के 200 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद एवं संगीत में अपना उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद अनीता मेवालाल कनर्जी, शिवलाल मकोरिया, अनीता प्रमोद शुक्रवारे उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बीए, बीकॉम, एमएससी, एमटेक, एलएलबी, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, संगीत से जुड़ी प्रदेश स्तर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव रमेश कुमार नन्हेट ,कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि विछेले, उपाध्यक्ष संजय जरेलिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।