संतनगर BDC इवनिंग बुलेटिन@7PM

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

छात्राओं में सेवा भावना जागृत करने का माध्यम है NSS (National Service Scheme) कैम्पयह बात संत हिरदाराम ग्रुप डायरेक्टर, शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हीरो ज्ञानचंदानी नेकही। वे संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजके सात दिवसीय एन एस एस कैम्प के समापन मौके पर बोल रहे थे।

कैंप ग्राम मुगालिया हाट में आयोजित किया गया था। ज्ञानचंदानी ने कहा कि संतजी के विज़न और एन एस एसके लक्ष्‍य में समानता है।राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य है अपनेसेपहलेदूसरेकाकल्याण।

संतजी के शिष्य सिद्धभाऊजी के मार्गदर्शन में संतगर्ल्स कॉलेज सेवा भाव से काम कर रहा है। निरंतर कार्यरत है। कैंप के माध्यम से ग्रामाणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, शहरी परिवेश से अवगत कराने का माध्यम हैं। आज एनएसएस सभी  कल्याणकारी शासकीय योजनाओं कोग्रामीणों एवं वंचित वर्ग के बीच ले जाया जा रहा है। भारत का क्षय एवं हेपेटाइटिस मुक्त होने का लक्ष्य भी उच्च शिक्षा विभाग एन एस एस के माध्यम से प्राप्त करने का प्रयास करेगा।

ग्रामीण जनसमुदाय के मध्य जागरूकता के लिए संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कैम्प के दौरान सघन जनसंपर्क किया।  ग्रामीणों और निक्षय योजना, हेपेटाइटिस के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के विषय मे जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया गया कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए कितनी अनिवार्य है।

कैम्प में विभिन्न बौद्धिक सत्र आयोजित हुए, जिनमें विद्युत नियामक आयोग के संयुक्त निदेशक अमित खरे द्वारा “ऊर्जा संरक्षण एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन” विषय पर चर्चा की गई । आहार एवं पोषण विभाग की प्रो बबिता गोस्वामी ने “स्वस्थ जीवन शैली में आहार का महत्व” विषय पर चर्चा कर छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया।जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के अनिल खरे बौद्धिक सत्र के आमंत्रित अतिथि थे। उन्होंने छात्राओं एवं ग्रामीणों को जीन्स से थैले बनाना, सीड बॉल्स बनाना सिखाया।

रात्रि में कैम्प फायर का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, नाटिका, गायन, एकल अभिनय  आदि कला की अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया गया। कैम्प के अंतिम दिन कैम्प फायर में प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी सहित महाविद्यालय के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल ने 2024-25 सत्र के लिए कक्षा पहली के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आशा चंगलानी के स्वागत भाषण दिया। कोर्डिनेटर मिनी नायर ने स्कूल की नीतियों के बारे में बताया।  साथ ही अभिभावकों को बताया कि वार्षिक परीक्षा के बाद ग्रूमिंग कक्षाएं 15 से 28 मार्चतक निःशुल्क आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में पब्लिक स्पीकिंग, टेबल मैनर्स, व्यक्तित्व विकास, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्प्युटर एवं एआई जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी।

संतनगर.भोपाल डॉट कॉम

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर महिला नेत्र रोगियों की आंखों की निःशुल्क जांच और उपचार किया जायेगा । महिला नेत्र रोगी सेवा सदन नेत्र अस्पताल में महिला दिवस पर पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय अस्पताल प्रबंधन ने समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सेवा सदन की महिला डॉक्टर्स ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

गुरुनानक मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने भारत के नक्शे में मोदी जी के चित्र की रंगोली बनाकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर कहा में हूं मोदी का परिवार। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा जो लोग पीएम मोदी पर कमेंट करते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है लोग सोचते हैं कि उनके लिए राजनीति में उनका बेटा ,उनकी बेटी, उनकी पत्नी लेकिन मोदी जी के लिए तो 140 करोड़ देशवासी उनका परिवार हैं जब भी मोदी को कोई भी कष्ट होता है तो देश की मां-बहनें कवच बनकर उनकी रक्षा के लिए खड़ी हो जाती है. आज देश का हर गरीब, किसान, नौजवान, बहन-बेटी कह रही है में हूं मोदी का परिवार। कार्यक्रम में भगवानदास ढालिया, राजकुमारी डागोर, सुनील सराठे,दीपक खेमानी, प्रभात मालवीय, अभिषेक, जितेंद्र डागोर सहित सैंकड़ों में युवा साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *