Latest Headlines: Top News Updates from Madhya Pradesh at 7 PM
News Updates from Madhya Pradesh
केपी यादव ने कहा, मैं मोदी परिवार का सदस्य
गुना : टिकट कटने से नाराज गुना सांसद केपी यादव कांग्रेस में जा रहे हैं। इन अटकलों पर विराम लग गया है। मीडिया से बात करते हुए यादव ने कह दिया है कि वह मोदी परिवार के सदस्य हैं और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से केपी यादव को कांग्रेस से टिकट दिए जाने और सिंधिया के खिलाफ खड़ा करने के संकेत दिए जा रहे
ट्रक कार की टक्कर में एक की मौत
इंदौर: सांवरिया सेठ के दर्शन करके लौट रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई है। हादसा इंदौर उज्जैन रोड पर चार मार्च को हुआ था। एमवाय अस्पताल पुलिस के मुताबिक पवन (38) पुत्र कैलाश कुकरेश्वर निवासी भागीरथपुरा की इस हादसे में मौत हो गई है। मोहनपुरा के पास एक ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार असंतुलित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में पवन के सिर में चोट आ गई। पवन को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया है।
गांव के घर में ताला डालकर घूम रहा परिवार
राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के देवलीसांगा गांव में रहने वाले रघुनाथ सिंह उमठ अपने गांव के मकान में ताला लगाकर भटक रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक सामूहिक कार्यक्रम में उनके पिता के साथ मारपीट की और बीते महीने उसके छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला किया। जिसका इलाज भोपाल के एक अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित अपने परिवार समेत भोपाल में रह रहा है।
ये नया कश्मीर है, जिसका दशकों से था इंतजार: मोदी
जम्मू कश्मीर. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
देश की बड़ी खबर श्री नगर की है। धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं। मोदी ने कहा- धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे है। यह वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है।