संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 22 April 2024
sant-nagar-news-22-april-2024 : संत हिरदाराम नगर की खबरों लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम 7 बजे खबरों से अपडेट करता BDC NEWS @ 7 pm
आपकी छत पर हर सुबह लगेगी परिंदों की पंगत
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
गर्मियों में पक्षियों को छांव दे, सकोरों में दाना-पाना रखें। आपकी छत पर परिंदे हर सुबह पंगत करने आएंगे। उनकी दाना-पानी की तलाश आपकी छत पर पूरी होनी चाहिए। चिड़ियों की चह चाहट आपके मन को आनंद से भर देगी।
यह तरह की सीख संत हिरदारामजी के उत्तराधिकारी सिद्धभाऊ ने प्ररेणादायक सत्र में संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं को दी। भाऊ संतजी की प्रेरणा से चल रहे शिक्षण संस्थाओं में दाना-पानी अभियान चला रहा हैं। उन्होंने कहा कि जीव-जंतु एवं पौधे हमारे लिए वरदान हैं। इनके प्रति संवेदनशीलता होना मनुष्य के कर्त्तव्य है।
दाना पानी से हो शुरू हो दिन
भाऊ ने कहा कि चिड़िया को दाना-पानी देने से मन को आत्म संतुष्टि होती है, जो अनमोल है। सुबह उठकर सबसे पहले स्वयं का पेट भरने से पहले रात भर के भूखे-प्यासे पशु-पक्षियों को सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाए-पिये दाना-पानी दें। इन प्राणियों की सेवा करने से बलाएं टल जाती हैं। संस्था द्वारा भेंट स्वरूप जो घोंसला, सकोरे एवं आहार उन्हें मिल रहा है, उसे वो पक्षियों को प्रतिदिन नियमित रूप से दें। इसके परिणाम स्वरुप उनके जीवन में न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि जीवन में भी प्रसन्न, रोग-मुक्त एवं सफल रहेगी।
सीख को जीवन में उतारें
सत्र की शुरूआत परंपरागत तरीके से हुई। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर और मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने प्रारंभिक वक्तव्य दिया। सिद्धभाऊ की सीख को जीवन में उतारने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कोमल तनेजा ने किया।
टीचर्स का संकल्प : मतदान करेंगे, दूसरों का करेंगे प्रेरित
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संतनगर में संस्कार विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शत-प्रतिशत मतदान कर राष्ट्रीय धर्म निभाने का संकल्प लिया। प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और विशिष्ठजनों ने कहा, वोट हर नागरिक का अधिकार है और मतदान करना उसका दायित्व।
संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि यह पर्व राष्ट्र धर्म का पर्व है, यह पांच वर्ष में एक बार आता है। हमें मतदान करके राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा तय करता है, हमें हमारे आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है। हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार और प्रसार कर सकते हैं। सेवानिवृत्त कर्नल नारायण पारवानी ने कहा कि मतदान करें एवं दूसरों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्य आरके मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी एवं संस्कार विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया और सभी से कहा मतदान के दिन पहला काम मतदान फिर जलपान।
मां दुर्गा नौ रूप प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, भव्य कलश यात्रा निकली
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
फंदा स्थित मानसरोवर धाम में मां दुर्गा के नौ रूपों की प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सोमवार को फंदा स्थित हरिहर आश्रम से मानसरोवर धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर मां जगत जननी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी भक्ति आराधना की साथ ही संत महात्मा बाजी में सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते दिखाई दिए जिसमें मुख्य रूप से सुखसागर उदासीन आश्रम के महंत बाबा रामदास उदासीन जी एवं भोले के दरबार के गाड़ी मशीन शिव महापुराण कथा वाचक संत मुकेशजी हरिहर आश्रम के मठाधीश हरिहर महाराज एवं अन्य कई साधु संत उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन एवं मानसरोवर धाम के संस्थापक अध्यक्ष संजय कश्यप ने आए हुए सभी संत महात्माओं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया सभी संतो ने कश्यप जी को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष वी हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू, प्रभु दास मूलचंदानी, नानक ददलानी, नारीमल सबनानी, अशोक कुमार तनवानी, मधु घनश्यानी, कमल संभवानी, शमी गंगवानी, प्रवीण होतवानी, रवि लालवानी, राजकुमार धानुक भारतीय मूलचंदानी, निर्मल सोनी मुख्य रूप से कलश शोभायात्रा में उपस्थित रहे।
सेवासदन में वृद्धजन का एक माह फ्री दंत परीक्षण
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की दंत चिकित्सा इकाई में 23 अप्रैल से 22 मई 2024 तक के लिये 60 वर्ष से अधिक उम्र के दंत रोगियों का निःशुल्क दंत रोग परीक्षण किया जायेगा । दंत चिकित्सक डॉ. कोमल दासवानी और डॉ. रोशनी ज्ञानचंदानी ने बताया कि बड़ी उम्र के लोगों को 6 महीने या एक वर्ष में एक बार दांतों का परीक्षण करवाना चाहिये । बहुत लोग ओरल हाइजिन की कमी की वजह से अक्सर दांतों की सड़न के शिकार हो जाते हैं । दंत रोग से मुक्त रहने के लिये अपने मुख के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है ।
सेवासदन को गोपीचंद के नेत्रों का दान
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
ईदगाह हिल्स, भोपाल निवासी 87 वर्षीय गोपीचंद मूलचंदानी का निधन 20 अप्रैल 2024 को हो गया। दिवंगत प्राणी के पुत्र सुनील मूलचंदानी ने अपने पिता की आंखें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को दान में दे दी हैं । श्री मूलचंदानी के नेत्र, अब दो जरूरतमंद दृष्टिबाधित व्यक्तियों को प्रत्यारोपित किए जाएंगे। सेवा सदन अस्पताल ने अभी तक 2100 दृष्टिबाधित लोगों को निःशुल्क नेत्र प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की है। प्रबंधन ट्रस्टी आइलदास साधवानी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।