संतनगर इवनिंग बुलेटिन BDC@ 7pm

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर की खबरोें के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार हर शाम 7 बजे पढ़िए बीडीसी न्यूज बुलेटिन

संतनगर. बीडीसी न्यूज
सेवा सदन ने आज अपनी भगवान कला केन्द्र में निःशुल्क दृष्टि जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 127 प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों और उनके परिवारजन, विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों और आसपास के रहवासियों की आंखों के रेफ्रेक्शन की जांच की । सेवासदन के वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह ठाकुर और टीम ने आंखों की जांच की ।
जांच में 41 व्यक्तियों की दृष्टि कमजोर पायी गयी । इन सभी को चश्मों के नम्बर दिए गए । एक व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित था, तीन व्यक्ति अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित थे । नेत्र रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को सेवासदन चिकित्सालय जाकर अपने नेत्र रोगों का इलाज करवाने का सुझाव दिया गया । नवयुवक परिषद के महासचिव थांवर वरलानी के पहल से भगवान कला केन्द्र में यह शिविर लगाया गया ।

संतनगर. बीडीसी न्यूज

संस्कार विद्यालय में मंगलवार को संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के बाद अंतरराष्ट्रीय सिंधी कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि सिंधी हमारी मातृभाषा है हमें इसका सम्मान करते हुए इसका प्रचार एवं प्रसार करना चाहिए। संस्कार विद्यालय एक मात्र ऐसा विद्यालय है, जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सनातन धर्म की ओर अग्रसर किया जाता है। आज चालीसा पाठ भी हुआ है और सिंधी कविता के प्रतिभागियों पुरस्कृत हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कविता पाठ में भाग लेने वालों का बधाई दी। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

नगर निगम ने कैचमेंट से हटाए कब्जे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *