सिंधी समाज ने की सभी की खुशहाली की कामना
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
भोपाल. बीडीसी न्यूज
राजधानी भोपाल के इसरानी मार्केट राजवीर विक्रमादित्य मंदिर में दो दिवसीय विक्रमादित्य महोत्सव का समापन हुआ, सिंधी समाज ने पल्लव कर सभी की खुशहाली की कामना की।
छमाछम झूलेलाल भजन मंडली ने बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना एवं भजनों की प्रस्तुति दी। सांई लालदास ने भगवान झूलेलाल की कथा सुनाई। इसके बाद सांई ओमीराम साहिब ने भजन संध्या एवं प्रवचन दिए। गुरूद्वय ने कहा
राजावीर मंदिर समिति के प्रमुख लखू अंदानी ने बताया कि सिंधी समाज 74 साल से यह आयोजन करती है। सिंध प्रांत से ही राजवीर विक्रमादित्य सांई के स्थान से कई श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती आ रही हैं। महोत्स की शुरूआत 16 मार्च को हुई थी।