संतनगर BDC इवनिंग बुलेटिन@7PM

संतनगर BDC इवनिंग बुलेटिन@7PM

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन पर पौधारोपण किया गया। साामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने 21पौधे रोपे। बंसल में ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जो प्रतिदिन एक पौधा लगाकर पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में काम कर रहे हैं, उनके जन्म दिन पर जनसेवा के साथ पौधारोपण का संकल्प लेने से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के माधवदास पारदासनी, संस्कार विद्यालय के बसंत चेलानी, चंद्र नागदेव , मुस्कान क्लब के मनोहर विधानी, शेट्टी चंदनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के श्री नरेश चोटरानी, मनीष बागवानी, सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट के राम सबनानी, कपड़ा व्यापारी संघ के नीरज वाधवानी, अमित बिनवानी, दाल मिल एसोसिएशन के ललित सबनानी, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश असुदानी, रमेश होतवानी, गोल्ड मेडलिस्ट धावक अशोक बाथम, नानक लेखवानी, राजू थावानी, लक्ष्मीचंद बालचंदानी, मुकेश जन्यानी, संत हिरदाराम कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन के जीतू हेमनानी, हीरू मेंघानी, अनमोल अग्रवाल, दीपक बबलानी सहित अन्य साथी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
नवयुवक सभा के डी. डी. प्ले स्कूल  में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संतजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पुराने  गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी। संस्था के अध्यक्ष विष्णु गेहानी ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रयास संस्था द्वारा किये जाते हैं। मुख्य अतिथि  हैप्पी सेवा ग्रुप  ने स्कूल को 50 कुर्सियां दान में दीं। सभा संस्था के संरक्षक वासदेव वाधवानी व सभी हैप्पी सेवा ग्रुप के सदस्यों को स्मृति चिंह भेंट कर अभिवादन किया गया। प्ले स्कूल कि इंचार्ज हेमलता संगतानी ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्या ज्योति चौहान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन काजल मोरंदानी ने किया।

संतनगर भोपाल डॉट कॉम

संतनगर के कैलाश नगर स्थित साई बाबा मंदिर समिति द्वारा 16 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सांई बाबा की भव्य पालकी निकलेगी। कार्यक्रम आयोजक गंगाराम भार्गव ने बताया कि सांई बाबा मंदिर सांई रेसीडेंसी कैलाश नगर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 मार्च को मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। 13 मार्च को भव्य पालकी निकाली जाएगी। शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में सांई भक्तों की बैठक हुई, जिसमें दायित्वों का बंटवारा हुआ। बैठक में प्रमोद तिवारी, संजय वाधवा, डॉ एके सिंह विकास खन्ना, एच आर सिंह, अभिषेक सिंह, दिनेश मालवीय, टीकाराम पटेल व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *