संतनगर Update

आओ पेड़ लगाएं हम अभियान से सभी को जोडेंगे – रामेश्वर

– पर्यावरण दिवस से हुज़ूर विधानसभा में 21 हज़ार पौधे रोपे जायेंगे
– प्रत्येक पंचायत में 200 और वार्ड में 500 पौधे लगाए जाएंगे

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
पर्यावरण दिवस पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में पौधारोपण किया जाएगा। पर्यावरण दिवस से आने वाले दिनों में यहाँ कुल 2100 पौधों लगाए जाएंगे। 5 जून को संत हिरदाराम नगर के सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्था के प्रतिनिधि पहले दिन लगभग 125 पौधे रोपेंगे। यह जानकारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम गुलाब उद्यान के अवलोकन के दौरान दी । शर्मा शुक्रवार को तमाम प्रशासनिक अमले के साथ गुलाब उद्यान में पौधारोपण की व्यवस्थाओं को देखा। शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से मानव जाति के ऊपर जो संकट आया है जिस तरह ऑक्सीजन के लिए हमे परेशान होना पड़ा है इसके बाद हम सभी को इस बात का ठीक से ऐहसास हुआ है कि हमे पर्यावरण के संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभानी होगी ।
हम पर्यावरण का दोहन तो करते है पर उसके बदले पर्यावरण को क्या देते है ये हमे सोचना होगा । अपने और अपने परिवार की खुशहाली के लिए हमे हर साल अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ कम से कम एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा । पेड़ लगाने मात्र से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही होनी चाहिए बल्कि उसके पौधे से उसके वृक्ष बनने तक हमे उसके पालक की भूमिका अदा करनी होगी । रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल की शान बड़े तालाब के किनारे बने संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में पौधारोपण किया जाएगा।
हुजूर में 21 हजार पौधे लगेंगे
शर्मा ने बताया कि पर्यावरण दिवस से हुज़ूर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 एवं प्रत्येक नगर निगम वार्ड में 500 पौधों को रोपा जाएगा । उन्होंने कहा कि वीर शहीद बिरसा मुंडाजी के शहीदी दिवस 9 जून को गुलाब उद्यान में पौधे रोपे जाएंगे। उसी दिन उद्यान में 1.5 करोड़ की लागत से फेंसिंग कार्य का भूमि पूजन भी किया जाएगा ।

इस दिन लगेंगे पौधे
– 13 जून को हिन्दू कुल गौरव महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल जी की जयंती।
– 18 जून झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती।
– 20 जून गंगा दशहरा, 24 जून रानी दुर्गावती जी की जयंती।
– 16 जून सिंधु सम्राट दाहिर सिंह के शहीदी दिवस
– 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *